होटल मेंं जाकर छात्रा से दुष्कर्म -वीडियो किया वायरल- मामला दर्ज
Bhind। दो छात्रों ने कक्षा १०वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को बर्थ-डे के बहाने होटल में बुलाया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।और उसका वीडियो बना लिया। वीडियों सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी छात्र ने उसे फिर बुलाया और जब उसने आने से इनकार कर दिया तो उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।इसके बाद पीडित छात्रा अपने परिजन के साथ कोतवाली पहुंची। जहां उसने आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार
शहर के वाटर वक्र्स निवासी कक्षा ११वीं की छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब वह कक्षा १०वीं में पढ़ती थी। तब वह हाउसिंग कॉलोनी में एक टीचर के यहां गणित की कोचिंग पढ़ने जाती थी। यहां एक लड़का भी पढ़ता था, जिससे उसकी दोस्ती हो गई। लडके ने अपने दोस्त से उसकी दोस्ती कराई। और उसकी दोस्त से बातचीत होने लगी।
इसके बाद १६ मई को दोनों छात्रों ने बर्थ-डे के बहाने उसे गिर्राज होटल में बुलाया। जहां एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही मोबाइल में वीडियो और फोटो ले लिए। धमकी दी कि यदि किसी को बोला तो वह वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। इसके बाद वह वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे होटल में बुलाने लगा। लेकिन जब उसने आने से मना कर दिया तो वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। २३ सितंबर को जब उसके परिवार को यह जानकारी लगी तब वे कल छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाली पुलिस ने आरोपी तासिव व अरबाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।