सम्पादक पर हुआ जानलेवा हमला
लहार : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार में दिनदहाड़े देनिक इंडिया आज कल के सम्पादक के ऊपर बीते रविवार 28 सितम्बर को नकाबपोश बदमाशो ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें बे बुरी तरह घायल हुए है घटना के बाद से आरोपी अभी तक फरार चल रहे
घटना को लेकर आज लहार व्यपार संघ ने एसडीएम लहार को एक आवेदन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है इसके साथ ही ब्यपारियो ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक आनिचित कालीन बाजार बंद करने का निर्णय लिया