आपकी सरकार आपके द्वार कर रही है समस्याओं का निराकरण-कलेक्टर

आपकी सरकार आपके द्वार खण्ड स्तरीय शिविर सुरपुरा में सम्पन्न
भिण्ड l मध्यप्रदेश सरकार की मत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अन्तर्गत आपकी सरकार आपके द्वार खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन आज विकास खण्ड अटेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा में कलेक्टर श्री छोटे सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, एसडीएम अटेर श्री अभिषेक चौरसिया, सीईओ जनपद श्री विनीत कुमार त्रिपाठी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में बोलते हुए कहा कि अटेर क्षेत्रान्तर्गत अल्प समय में जनहित योजनाओें का क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें किसानों को भू-अधिकार पुस्तिका तथा गरीबी रेखा में ग्रामीण एवं शहरी योजना के नाम जोडे गए है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जाति प्रमाण प्रदाय, सीमांकन एवं बटवारा के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि आज शिविर में 20 माताओं को प्रसूति सहायता प्रमाण पत्र, 15 से ज्यादा हितग्रहियों को ऋण पुस्तिका, 5 लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, एनआरएलएम की ओर से 10 से ज्यादा हितग्रहियों को विभिन्न लाभ प्रदान किये गए।
कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंचकर विभिन्न विभागो के द्वारा लगाए गए काउन्टरों का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागो में प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में इन्ट्री की जाकर ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी आवेदन पत्र बगैर ऑनलाईन के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो आवेदन निराकरण योग्य है, उनका निराकरण आठ दिवस में  सुनिश्चित करें। कोई भी गरीब पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे।  कलेक्टर श्री सिंह ने खाद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राही का बीपीएल राशनकार्ड बनाया जाए। आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में कलेक्टर श्री छोटे सिह ने शहरी एवं ग्रामीणजनो की समस्याऐं सुनी एवं उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में बताया कि विभिन्न विभागो के 100 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए है। जिनको ऑनलाईन प्रक्रिया जारी है और उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन बगैर ऑनलाईन के छूटना नहीं चाहिए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओ के बारे में उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी गई।