छतरपुर l 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में तीसरी बटालियन कि सीआरपीएफ कंपनी को भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए हॉटस्प्रिंग में तैनात किया गया था । इसके 21 जवानों का गश्ती दल जब गस्त कर रहा था तब चीनी फौज के बहुत बड़े दस्ते ने घात लगाकर आक्रमण कर दिया तब पुलिस के 21 जवानों ने चीनी यात्री आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया और मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया इन बहादुर जवानों के बलिदान को प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के सभी केंद्रीय पुलिस संगठन एवं राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गयी। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया इसके बाद शहीदों को सलामी दी गई। तत्पश्चात बृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी समाजसेवियों, राजनेताओं, नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर डीआईजी अनिल माहेश्वरी,कलेक्टर मोहित बुंदस, एसपी तिलक सिंह, जिला न्यायाधीश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, पूर्व मंत्री ललिता यादव, विधायक राजेश बबलू शुक्ला, विधायक नीरज दीक्षित, नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, सीएसपी उमेश शुक्ल, डीएसपी एसडीओपी सहित जिले के सभी टीआई,थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी आरआई, सूबेदार सहित जिले के सभी गणमान्य नागरिक, राजनेता एवं पत्रकार मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर को ग़ज़ल संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है लेकिन पुलिस और पत्रकारों के बीच 22 को होने वाला सद्भावना क्रिकेट मैच आवश्यक मीटिंग की वजह से अब 23 को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड छतरपुर में खेला जाएगा।