एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थियों के बनाये वर्किंग मॉडल्स ने ग्रेट इन्नोवेशन चैलेंज 2019 में पहला स्थान प्राप्त किया


 


















ग्वालियर। एमिटी विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश ग्वालियर में एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थियों के बनाये वर्किंग मॉडल्स ने ग्रेट इन्नोवेशन चैलेंज 2019 में पहला स्थान प्राप्त किया। एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा इनोवेशन सेल द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के 88 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्किंग मॉडल प्रेजेंटेशनबिजनेस आईडिया प्रेजेंटेशनएड वेंसर्सटेक्निकल क्विजमास्टर साइंटिस्ट एंड इंटरनेशनल प्रेस प्रबंधन की वैश्विक समस्या के लिए समाधान और खोज को प्रोत्साहन देना है। 


एआईपी ग्वालियर से इस आयोजन के कोऑर्डिनेटर डॉ नीरज मिश्रा ने बताया कि ग्रेट इनोवेशन चैलेंज में एमिटी के छात्रों ने स्प्रेडिबिलिटी का निर्धारण करने में सक्षम वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल्स ईजाद किये है। वर्किग मॉडल कॉम्बो मिक्सर के लिए बी.फार्म थर्ड सेमेस्टर की सुमना देवधारिया,प्रियंजली सिसोदिया,अदम्या दुबे और प्रदीप प्रजाति को प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रथम पृरस्कार और रू 15000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आदर्श कुमार तिवारी बी फार्म थर्ड सेमेस्टर को बेस्ट केम्पस अम्बेसडर का पृरस्कार मिला है। वहीं अन्य छात्रों को बिजनेस आईडिया और टेक्निकल क्विज में भागीदारी के प्रमाणपत्र  से सम्मानित किया गया।


डॉ. एएन नागप्पा निदेशकएआईपी ने बताया कि इस प्रकार की सक्रियता हमारे नवोदित बी फार्म छात्रों को फार्मास्युटिक्स के क्षेत्र में छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए मंच प्रदान करती है। अन्य गतिविधियाँ जैसे कि बिज़नेस आइडिया प्रेजेंटेशनएड-वेंसर्सटेक्निकल क्विज़मास्टर साइंटिस्ट और इंटरनेशनल प्रेस जैसे कार्यक्रम हमारे छात्रों की क्षमता को बढ़ाएगा। बिजनेस आइडिया प्रेजेंटेशन नए फार्मास्युटिकल उद्योग खोलने और मार्केटिंग के प्रति भी छात्रों के मन में दृष्टि पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी क्विज़मास्टर साइंटिस्ट गतिविधियों अनुसंधान और विकासउत्पादन आदि की वैज्ञानिक क्षमता का पता लगाएंगे। 


छात्रों की सफलता पर एमिटी के माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा एवीएसएमप्रो वीसी प्रोफेसर डॉ एमपी कौशिक,रजिस्ट्रार श्री राजेश जैन और एआईपी के सभी संकायों ने जीआईसी 2019 के विजेताओं को बधाई दी।