एसबीआई कैम्पस में मुनीम को दिनदहाडे गोली मारकर ४ लाख की लूट

ग्वालियर। ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के कैलाष बिहार स्थित एसबीआई के रीजनल ऑफिस परिसर में दिनदहाडे मुंह पर कपडा बंाधकर आए षातिर बदमाषों ने एक्टिवा गाडी से बैंक में रूपए जमा करने जा रहे मुनीम को गोली मारकर चार लाख की रकम लूट ली और हथियार हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गए। 
घटना के २५ मिनट बाद तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची और घायल मुनीम सडक पर पडे हुए तडपता रहा जिसके बाद यहंा बैंक में आए कुछ लोग घायल मुनीम को निजी वाहन में लेकर अस्पताल पहुंचे बताया गया है कि मुनीम किसी गैस एजेन्सी में काम करता था और यहंा रकम जमा कराने के लिए पहुंचा था।
बताया गया है कि घटना सुबह साढे दस बजे के करीब की है जब यहंा एक्टिवा सवार बैंक खुलने के समय कैष लेकर एसबीआई की रीजनल ब्रंाच में पहुंचा ही था कि तभी सामने से बाईक पर आए दो युवकों ने मुनीम पर फायर कर दिया जिससे गोली लगते ही मुनीम स$डक पर गिर गया जिसके बाद बदमाष कैष लेकर मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्षियों का कहना है कि मुनीम के द्वारा लूट की रकम चार लाख रूपए बताई गई है लेकिन सही रकम की जानकारी पुलिस जंाच के बाद ही सामने आ सकेगी।
आधे घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस:- 
बताया गया है कि बदमाष मौके पर मुनीम को गोली मारकर तेजी से निकले और मुनीम सडक पर गिर पडा और यहंा करीबन आधे घंटे तक घायल अवस्था में सडक पर ही प$डा रहा। इस दौरान न तो यहंा मौके पर पुलिस पहुंची और न ही १०८ या डायल १०० की गाडी पहुंची और जब लोगों ने उसे त$डपते देखा तो फिर बैंक में आए कुछ लोग ही उसे अपनी निजी गाडी में बैठाकर अस्पताल के लिए निकले।
गार्डों के पास नहीं था कोई हथियार, मदद के लिए  नहीं आए आगे-
बताया गया है लूट की यह घटना बीएसएनएल के मुख्य भवन के सामने और एसबीआई के रीजनल ऑफिस परिसर में हुई बावजूद इसके यहंा बदमाष मुनीम को गोली मारकर फरार हो गए जबकि दौनों ही भवनों में सुरक्षा गार्ड तैनात है लेकिन यहंा घटना के समय कोई सुरक्षा गार्ड सामने नहीं आया और घायल की मदद भी नहीं की जिसके बाद बैेंक में आए कुछ लोग ही घायल को अपने वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचे।