गजेंद्र सिंह को आवेदन के 10 मिनट में मिली ऋण पुस्तिका

तत्काल मिल रहा है सरकार की योजनाओ का लाभ
भिण्ड 23 अक्टूबर 2019/नयागांव भिण्ड विकास खण्ड निवासी गजेंद्र सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत नयागांव भिण्ड विकास खण्ड में आयोजित शिविर में ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन दिया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद ने उन्हें ऋण पुस्तिका आवेदन के 10 मिनट में ही शिविर में जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रदान करवाई। ऋण पुस्तिका प्राप्त कर गजेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को धन्यवाद दिया। आपकी सरकार आपके द्वार शिविरों के माध्यम से आमजन को उनके द्वार पर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।