दतिया। छात्र- छात्राओं में जैवविविधता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की महत्ता का स्पस्टीकरण किया जा सकता है एवं प्रकृति प्रेम देश प्रेम की सीढ़ी है उपरोक्त विचार गत दिवस श्री रावतपुरा सरकार इंजीनियरिंग कॉलेज में जिलाधीश महोदय ने जैव विविधता क्विज के अवसर पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए सेवड़ा बिधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि आप देश का भविष्य है यदि आप लोग अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक होगे तो पर्यावरण के क्षरण को रोका जा सकता है और जैवविविधता से ही पर्यावरण संरक्षण सम्भव है। मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज कार्यक्रम के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो कि राज्य स्तर पर आगामी माह की 13 तारीख को भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी ।इस टीम में नवोदय विद्यालय के तीन छात्र हेमा पहारिया, साक्षी गौतम, रुद्रांश मिश्रा एवं उनके गाइड शिक्षक की भूमिका में पी जी टी रसायन शास्त्र रवि कान्त मिश्रा उपस्थित थे जिन्हें कलेक्टर महोदय ने मैडल, प्रमाण- पत्र एवं तीन हजार रुपये का चैक भेंट कर सम्मानित किया । विदित हो कि इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 54 शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के कुल 162 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की ।इस प्रतियोगिता का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय एवं मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल द्वारा किया गया था । नवोदय विद्यालय टीम के प्रभारी एवं गाइड शिक्षक रवि कान्त ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में पर्यावरण की समझ विकसित करने में मील के पत्थर सावित होंगे तथा रासायनिक खाद हमारी उपजाऊ भूमि को नशेलची बनाने के लिए उत्तरदायी है, इसलिए हमें इसका प्रयोग कम से कम करना चाहिए जिससे कृषि की जैवविविधता बनी रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन और आभार प्रदर्शन डी.एफ .ओ .प्रियांशी राठौर ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैवविविधता पर आयोजित कार्यक्रम जागरूकता बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर नाहर सिंह यादव ,अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी एस के श्रीवास्तव, राकेश भार्गव, जगदीश प्रसाद कुशवाहा, शैलेन्द्र खरे, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, देवेन्द्र सलालपुरिया, अभिनव मिश्रा, जीतेन्द्र कुशवाह आदि उपस्थित रहे। नवोदय विद्यालय की टीम के विजय होने पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश त्रिपाठी एवं समस्त स्टॉफ ने छात्रों को आगामी स्तर के लिए शुभकामनाएं दी।
जैवविविधता से ही पर्यावरण का संरक्षण सम्भव है: घनश्याम सिंह