झांसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. पांच ठगों को किया गिरफ्तार. सुभाष बघेल


झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर देश व्यापी गिरोह ने लगभग पौने दो करोड़ की ठगी कर ली। इस गिरोह के पांच आरोपियों को रविवार को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से नकदी, डेढ़ दर्जन मोबाइल, बैंक की पासबुक, बैंक स्टेटमेंट्स, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है। पुलिस लाइंस में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष बघेल ने बताया कि यह गैंग पिछले कई वर्षों से पूरे देश में सक्रिय था। गैंग के सदस्य कई राज्यों में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे। इस गैंग ने नोएडा के सेक्टर 162 में बकायदा अपना कार्यालय भी खोल रखा था, जिसमें चार-पांच युवतियां भी नौकरी पर रख रखी थी। इन युवतियों को विभिन्न भाषाएं भी आती थी। इस गैंग का लक्ष्य मुख्य रूप से वे लड़के-लड़कियां होते थे, जो नीट परीक्षा पास नहीं कर पाते थे। ऐसे लोगों से संपर्क कर वह उन्हें सरकारी कोटे से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद यह लोग झांसी मेडिकल कॉलेज जाकर दोपहर 2:30 बजे के बाद त्वचा रोग विभाग में बैठकर बकायदा एडमिशन की सारी औपचारिकताएं पूरी करते थे, ताकि छात्र-छात्राओं को किसी तरह का शक न हो। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम दिल्ली और नोएडा भेज दी गई है। इसके अलावा स्किन डिपार्टमेंट के एक सुरक्षाकर्मी को भी हिरासत में लिया गया है। दो ऐसे लोग भी चिन्हित हुए हैं, जो ओपीडी बंद होने के बाद त्वचा रोग विभाग में आते-जाते रहते थे। उन्होंने बताया कि इस मामले की और गहराई से जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के और साथियों की तलाश की जा रही है।