जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगी उचित मूल्य की 73 दुकाने

भिण्ड l जिले के 6 विकास खण्डो के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान विहीन पंचायतो में नवीन उचित मूल्य की 73 दुकाने खोली जाना है। जिसके लिए 20 अक्टूबर 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह कहा है कि विकास खण्ड अटेर में 19, भिण्ड में 07, मेहगांव में 15, गोहद में 11, लहार में 12 एवं रौन में 09 ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत दुकान विहीन पंचायतो में नवीन उचित मूल्य की दुकाने खोली जाएगी। पात्र संस्थाऐं निर्धारित प्रारूप में 20 अक्टूबर 2019 तक विभाग की वेवसाईट ूूूण्विवकण्उचण्हवअण्पद पर ऑनलाईन कर सकते है। उन्होंने कहा कि शासन निर्देशानुसार उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संस्थान सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्वसहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति संस्थाऐं पात्र है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।