खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 के लिये कुश्ती खेल में इन्द्रजीत पाठक का चयन

दतिया । मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के तत्वाधान में इन्दौर के श्री विजय बहादुर व्यायामशाला में दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 (गुहाटी) के लिये बालक एवं बालिका वर्ग अंडर 17 आयू समूह की चयन स्र्पधा का आयोजन किया गया । चयन स्र्पधा में प्रदेश के 17 बालक एवं 14 राष्ट्रीय स्तर की चयनित बालिकाओं को आमंत्रित किया गया। जिसमें दतिया के इन्द्रजीत पाठक का 80 से 92 किलोग्राम वजन वर्ग मंे खेलो इंडिया गुहाटी के लिये चयन किया गया। 
     इन्द्रजीत पाठक की इस उपलब्धि पर दतिया कलेक्टर बी0एस0जामोद नें इन्द्रजीत पाठक को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि दतिया का नाम रौशन करे और अपनी प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय स्र्पधा में भी मनवायें। इन्द्रजीत अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम का फल अपने पिता पहलवान संजीव पाठक को देते है। 
     इन्द्रजीत के चयन पर जिला खेल संघों के पदाधिकारीयों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है बधाई देने वालों में राजेन्द्र तिवारी मलखम्ब प्रशिक्षक,प्रयास मित्रा सचिव बैडमिंटन एसोसियेशन पवन गुप्ता, संतोष लिटोरिया सचिव जिला क्रिकेट एसोसियेशन,विक्रम दांगी सचिव जिला कुराश एसोसियेशन, सहित खिलाडियों नें बधाई दी