किसानो के खरीफ उपार्जन के लिए पंजीयन अब 25 अक्टूबर तक होगा

भिण्ड l कलेक्टर श्री छोटेसिंह के निर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उर्पाजन के लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। किसान अपना पंजीयन 25 अक्टूबर 2019 तक करा सकेंगे।  
जिले के किसान समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज के पंजीयन कार्य उर्पाजन केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से सायंकाल 8 बजे तक निर्धारित किए गए केन्द्रों पर शुरू कर दिया गया है। किसान अपने पंजीयन उक्त निर्धारित केन्द्रों पर जाकर करा सकते है। पंजीयन के लिए किसान विकल्प के रूप में स्वतः एम.पी. किसान एप, ई-उर्पाजन, मोबाईल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उर्पाजन पोर्टल पर भी पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार नवीन कृषकों के पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आई.एफ.एस.सी शाखा का नाम, समग्र सदस्य आईडी, बनाधिकार पट्टा, सिकमीदार किसानों के सिकमी अनुबंध की प्रति, मोबाईल नम्बर, फसल विक्रय हेतु तीन तिथियां, विक्रय योग्य मात्रा की जानकारी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।