कॉपी राईट कर माल बेच रहे कैलारस के व्यापारी को पकड़ा

-30 हजारी अदालत के आदेश लोकल कमिश्रर ने दिल्ली से आकर की कार्यवाही, लाखों रूपये का माल जप्त
मुरैना। जिले की कैलारस तहसील में एक व्यापारी द्वारा दिल्ली की एक कंपनी सुपर भाटिया की कॉपी कर उसके नाम से मिर्च, मसालों की पैकिंग की जा रही थी। जिसका सोमवार की दोपहर उस समय भांडाफोड़ हुआ जब दिल्ली न्यायालय से कार्यवाही के लिये नियुक्त किये गये लोकल कमिश्रर ने कैलारस पहुंचकर अपनी टीम के साथ कार्यवाही को अंजाम देते हुये एक ट्रक माल बरामद किया। मौके पर पैकिंग करने वाली मशीन भी पाई गयी जिसे शील्ड कर दिया गया है। टीम ने माल को कैलारस थाने में जप्ती करा दिया है और कॉपीराईट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार भाटिया द्वारा माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश 30 हजारी न्यायालय दिल्ली में एक याचिका दायर करते हुये बताया कि उनके सुपर भाटिया ब्राण्ड के नाम से बिकने वाले मिर्च, मसालों की कॉपी कर मप्र मुरैना जिले की कैलारस तहसील के व्यापारी गिर्राज किशोर गुप्ता निवासी सुभाष स्कूल के पास एमएस रोड कैलारस माल बेच रहे हैं। जिस पर से न्यायालय ने एक आदेश पारित करते हुये गत दिवस कपिल कुमार डागर को लोकल कमिश्रर नियुक्त कर आदेश एवं अधिकार देते हुये कार्यवाही के लिये सोमवार को कैलारस भेजा। श्री डागर वकीलों के साथ गिर्राज किशोर गुप्ता के निवास पर पहुंचे, जहां भारी मात्रा में सुपर भाटिया के नाम से हल्दी, मिर्च, धनिया आदि की पैकिंग कार्टून मिले। लगभग एक ट्रक माल टीम ने जप्त किया जिसकी कीमत लाखों रूपये हैं। टीम ने मकान में बनी दुकान को सील्ड कर दिया है जिसमें मशीन रखी हुई थी तथा जप्त माल को थाने में सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कॉपी राईट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त व्यापारी लगभग 3 वर्ष से सुपर भाटिया ब्राण्ड की कॉपी कर मिर्च, मसालों की पैकिंग बेच रहा था।
फोटो फाइल- 21 मुरैना 09