लोधी राजपूत क्षत्रिय पंचम दशहरा मिलन समारोह संपन्न

 ग्वालियर  l ग्वालियर के स्थानीय लाडली गार्डन मैदान में आज लोधी राजपूत क्षत्रिय समाज चंबल संभाग मध्य प्रदेश का पंचम दशहरा मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में  लोधी राजपूत समाज के लोगों ने  हिस्सेदारी की कार्यक्रम का शुभारंभ  अतिथि गणों द्वारा भगवान राम भगवान लोधेश्वर  वीरांगना अवंती बाई लोधी  स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज एवं स्वामी केशवानंद जी महाराज की पूजा अर्चना कर किया गया  साथ ही इस अवसर पर शस्त्रों आदि का पूजन भी किया गया  l कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया l इस गरमा  मई कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भी परिचय करा गया  इस अवसर पर छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के महत्व को भी लोगों को समझाया और बेटियों की रक्षा करने का बचन भी समाज के लोगों से लिया कार्यक्रम में बतौर अतिथि कोक सिंह नरवरिया पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम हरि सिंह नरवरिया पूर्व विधायक श्री एनबीएस राजपूत आईएएस अधिकारी पीतम लोधी देवेंद्र नरवरिया पूर्व मंडी अध्यक्ष ओ पी एस नरवरिया बिहारी लोधी हरेंद्र सिंह नरेंद्र राजपूत रायसिंह नरवरिया शिक्षक आदि उपस्थित थे सामाजिक कार्यक्रम में समाज के लोगों  ने समाज से कुरीतियां समाप्त कर विकास के पथ पर समाज को ले जाने के एकजुट होने की आवश्यकता व्यक्त की कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार सोबरन सिंह जिला अध्यक्ष लोधी समाज ने व्यक्त किया l