मंत्री डॉ सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति लहार एवं रौन की बेठक सम्पन्न
भिण्ड lसहकरिता संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद  सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति लहार एवं रौन की बैठक आज सिविल अस्पताल लहार में सम्पन्न हुई।इस बेठक में कलेक्टर श्री छोटे सिंह ,एसडीएम लहार श्री ओमनारायण सिंह ,सीएमएचओ श्री जेपीएस कुशवाह,श्री उत्तम सिंह सहित समिति सदस्य एवं सभी अधिकारी डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे।

बेठक में सहकारिता मंत्री श्री सिंह ने रोगी कल्याण समिति अंतर्गत विभिन्न बिन्दुयों पर समीक्षा की एवं समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रतिवेदन अंतर्गत पुराने भवनों के उन्नयन के संवंध में,संस्था में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था,संस्था की वेहतर साफ सफाई हेतु आउटसोर्स,संस्था में सोलर व्यवस्था में सुधार ,वेस्ट कंट्रोल मैनजमेंट हेतु व्यवस्था आदि विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा की गई ।मंत्री डॉ सिंह ने सभी समिति सदस्यों से कहा कि वे रोगी कल्याण समिति से संवंधित किसी विषय पर परेशानी होने पर एसडीएम से मिल उन्हें समस्या से अवगत कराएं।