लहार नगर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कार्य सीघ्र हो प्रारम्भ
विभन्न निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न
भिण्ड l
सहकारिता संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह की अध्यक्षता में लहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक आज नगर परिषद लहार के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में कलेक्टर श्री छोटे सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्वारेस ,सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती ,एसडीएम लहार श्री ओएन सिंह,नगर परिषद लहार अध्यक्ष श्री छक्कूलाल वर्मा , जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह सेंगर ,श्री देवेंद्र त्रिपाठी ,श्री चौहान,श्री ख़िज़्र कुरेशी सहित नगर परिषद दबोह एवं आलमपुर के नगरपरिषद अध्यक्ष सहित सभी जिला अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लहार नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण कार्य की ओर प्राथमिकता से ध्यान देकर इसे सीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए ।जिस पर तैयार प्रारूप कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन के माध्यम से बैठक में उपस्थितों को अवगत कराया गया ।कार्ययोजना में नगर सौदर्यीकरण में नगर में चौड़ी सड़को का निर्माण, साथ में फुटपाथ ,सूंदर रोटरी का निर्माण ,आधुनिक बस स्टॉप,नियमित दूरी पर सुलभ सोचालय ,पेयजल की व्यवस्था ,हॉकर जोन के साथ कई अन्य आधुनिक प्रावधान रखने की चर्चा बेठक में की गयी। मंत्री श्री गोविंद सिंह ने इस कार्ययोजना पर सीघ्र कार्यवाही कर इसे अमल में लाने का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश बेठक में दिए ।
मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने समीक्षा में निर्माण कार्य में देरी एवं लापरवाही पर नाराजगी भी जाहिर की ।उन्होंने लोकनिर्माण विभाग द्वारा आलमपुर में पशु चिकित्सालय के खराब निर्माण पर एसडीओ लोकनिर्माण विभाग लहार पर नाराजगी जाहिर की साथ ही ईई लोकनिर्माण विभाग को निर्देशीत किया कि संवंधित खराब निर्माण कार्य में जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही करें।लहार मंडी में चिन्हित कार्य न किये जाने पर ईई मंडीबोर्ड पर नाराजगी जाहिर की ।साथ ही उन्होंने लहार विधानसभा अंतर्गत लोकनिर्माण विभाग,आरईएस ,पीआईयू आदि के चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर उन्हें निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए ।