भिण्ड l जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस एवं कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुलिस समाज का अभिन्न हिस्सा है। इसकी सक्रिय भागीदारी के बिना विकास की सोच को फलीभूत करना संभव नहीं है। इस अवसर पर एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल के अलावा पुलिस विभाग के डीएसपी, जिले के थाना प्रभारी, एनसीसी केडिट्स, पत्रकार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस एवं कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने जिले में सभी शहीद प्रधान आरक्षक बलराम, मेहताब सिंह, उमेश बाबू, ध्यान सिंह, सुरेश तिवारी, महिला आरक्षक विद्या गुप्ता, अनिल दिवाकर एवं संजीव सिंह के परिजनो को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने वीर गति को प्राप्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की नामावली का वाचन किया।
क्र
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित