समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

भिण्ड 21 अक्टूबर 2019/ सीएम हैल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के प्रति उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों को कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में कडी कार्यवाही की जाएगी।  यह बात कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कही।
बैठक मेे सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल, एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, एसडीएम लहार श्री ओएन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री डीके शर्मा, श्री सिद्धार्थ पटेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री एचएन मिश्रा, जिला पेंशन अधिकारी श्री जीके बाथम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एल-1 से एल-4 तक लंबित शिकायते पाए जाने पर नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि अविलम्ब शिकायतो का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। यदि किसी अधिकारी के द्वारा अब लंबित शिकायतो के निराकरण में लापरवाही की जावेगी, तो उसके खिलाफ वेतनवृद्वि रोकने सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में अनुपस्थित नपा सीएमओ फूप, आलमपुर, मिहोना की दो वेतनवृद्वि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में लोकसेवा गारंटी, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत आने वाले सभी आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने जिले में बनाई जा रही गौशाला निर्माण की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि गौशाला का निर्माण समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने गौशाला संचालन प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। जिले में चल रहे में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उर्पाजन के लिए पंजीयन की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी जिला प्रमुखों से उनके यहां रिक्त सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य पदो ंके संबंध में चाही गई जानकारी न भेजने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय प्रमुख अतिशीघ्र उनके यहां सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के रिक्त पदों की जानकारी भिजवाना सुनिश्चित करें।