विकास के क्षेत्र में कोई कमी नहीं आने दूंगा -डॉ नरोत्तम मिश्रा’ 

दतिया। पूर्व जनसंपर्क मंत्री दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा शनिवार को सुबह 11ः00 बजे बार्ड 31 बालाजी नगर मंडी प्रांगण के पास और बार्ड 34 दिनारा रोड होमगार्ड ऑफिस के पास डब्ल्यूबीएम रोडो का किया भूमि पूजन और वार्ड के नागरिको और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की पूर्व जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा आप चिंता नहीं करना किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दूंगा आपका जनप्रतिनिधि हर वक्त आपके साथ है दतिया नगर की किसी भी बार्ड में मेरे रहते हुए विकास की कोई कमी नहीं आने दूंगा अधिक से अधिक विकास करने का प्रयास करूंगा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है उसी दिन से अपने दतिया जिले का विकास एकदम रुक गया है इससे पहले जब मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो अपना दतिया जिला पूरे मध्यप्रदेश में विकास के मामले में नंबर वन था आज वही जिला विकास के मामले में जीरो हो गया है प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने दतिया जिले को अभी तक कुछ नहीं दिया है उल्टा ले लिया है जो योजनाएं पूर्व की भाजपा सरकार ने अपने दतिया जिले को दी थी वह सारी योजनाएं एक-एक करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार बंद कर रही है या वापस ले रही है पर आप सभी चिंता नहीं करना आपका जनसेवक हर समय आपके साथ है। 'साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बिधौलिया भाजपा जिला महामंत्री विपिन गोस्वामी पूर्व विधायक आसाराम अहिरवार बद्री प्रसाद साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुमकुम रावत नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना पार्षद दल के नेता प्रशांत ढेगुला अमित महाजन वार्ड पार्षद राकेश साहू वार्ड पार्षद मानसिंह कुशवाह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल भूरे चैधरी जीतू कमरिया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव दांगी युवा मोर्चा जिला महामंत्री जौली शुक्ला युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित शर्मा दीपक सोनी कानू तिवारी मुलु उपाध्याय रामू शर्मा प्रशांत दांगी विवेक तिवारी आकाश भार्गव सत्यम पंडा लल्ला बहन श्रीमती मीनाक्षी कटारे क्रांति राय रजक हेमू राजा राजीव सेन कपिल पांडे अंकित भार्गव सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर वार्ड के सम्मानीय निवासी उपस्थित रहे।